हिवरखेड़ी/मानेगांव/बांद्रा ढाना।
ग्राम हिवरखेड़ी, मानेगांव एवं बांद्रा ढाना के किसानों ने बिजली आपूर्ति में लगातार आ रही समस्याओं को लेकर बिजली कार्यालय का घेराव किया। किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
किसानों ने बताया कि वर्तमान में बिजली अधिकतर रात के समय दी जा रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात में खेतों में सिंचाई के दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं। किसानों के अनुसार अब तक कई स्थानों पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी विभाग द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
किसानों ने कहा कि वे भी इंसान हैं और उन्हें भी रात में आराम और नींद की आवश्यकता होती है। जहां अन्य लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से सोते हैं, वहीं किसान ठंड और अंधेरे में रात भर खेतों में पानी देने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाइनमैन की लापरवाही के कारण बिजली पर्याप्त मात्रा में और समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे सभी किसान एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

