कलेक्टर ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
छिंदवाड़ा, 29 दिसंबर 2025। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा के साथ नए एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने, दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय, फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने, नो-पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा रिंग रोड व शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधार के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई, सीएमएचओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने एनएचएआई को रिंग रोड की सभी रोटरी से अनावश्यक बैनर-पोस्टर हटाने, झाड़ियों की साफ-सफाई कराने और पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण व अनाधिकृत मीडियन कट की सूची उपलब्ध कराने और एनएच-547 (छिंदवाड़ा–नरसिंहपुर) पर अमरवाड़ा व हर्रई के बीच दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा उपाय करने को कहा।
नगर निगम को पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ अतिक्रमण हटाने, खजरी रोड रेलवे ब्रिज तिराहे पर रम्बल स्ट्रिप बढ़ाने, 11 मुखी हनुमान मंदिर मार्ग पर गति अवरोधक लगाने तथा सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री तत्काल हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, रेलवे स्टेशन के सामने और बस स्टैंड से खजरी (वीआईपी मार्ग) तक नो-पार्किंग बोर्ड लगाने को भी कहा गया।
मप्र सड़क विकास निगम को छिंदवाड़ा–परासिया मार्ग के रिधोरा चौराहे पर लेफ्ट टर्न, सांकेतिक बोर्ड व रोड मीडियन, सोनापिपरी–खिरसाडोह मार्ग पर मीडियन व संकेतक, तथा कोसमी मंदिर के सामने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। शहर में नए बस स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थल चयन हेतु संयुक्त निरीक्षण के आदेश भी जारी हुए।
राहवीर व कैशलैस योजना का प्रचार
दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए राहवीर योजना और कैशलैस उपचार योजना का सभी शासकीय व निजी अस्पतालों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ को अस्पताल परिसरों और रिसेप्शन एरिया में जागरूकता सामग्री लगाने के आदेश दिए गए।

