सच की आंखें न्यूज छिंदवाड़ा:- तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक 28 दिसंबर 2025 रविवार को कर्मचारी भवन भोपाल में हुई बैठक में नई दिल्ली से अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह बघेल संरक्षक लक्ष्मी नारायण केलाशिया कार्यकारी एवं भोपाल जिला अध्यक्ष मोहन अय्यर महामंत्री उमाशंकर तिवारी संघ के वरिष्ठ नेता शिव शंकर रजक विजय रघुवंशी मुकेश खरे प्रमेंद्र गौतम तेजपाल राणावत सुनील पटेल संयुक्त मोर्चे के अध्यक्ष एम पी द्विवेदी लघु वेतन संघ के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा लिपिक वर्गीय संघ के अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी म प्र मंत्रालय संघ के अध्यक्ष सुभाष वर्मा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी जिला एवं विभागीय अध्यक्ष सुनील पटेल ओ पी सोनी मोहम्मद सलीम पवन मिश्रा संतोष वर्मा मोहन कुशवाह एस एल पंजवानी एस के प्रधान जयविंद सोलंकी राम गोपाल भोयर भानु प्रताप सिंह अवधराज सिंह दिनेश चंद्र बरोठ रामनरेश दंडोतिया भंवरलाल देवड़ा अशोक वर्मा सुमित कुमार नितिन अग्रवाल सुश्री माया धुर्वे श्रीमती गांधारी कदम मेहमूद खान देवराज सिंह राठौर आरिफ अली दामोदर आर्य अवतार सिंह नरेंद्र सिंह राजपूत सभी नेताओं ने आने वाले समय में कर्मचारी हित में आंदोलन की रणनीति लेकर विभिन्न जिलों से पधारे जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी के साथ चर्चा की इस अवसर पर हुई चर्चा में कर्मचारियों को विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई कर्मचारियों की मुख्य मांग.
1 कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारीयों को केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और राहत प्रदान की जाए.
2 कर्मचारियों को कैशलेश स्वास्थ बीमा का लाभ दिया जाये.
3 पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये.
4 शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जनजातीय विभाग में पदस्थ शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान /समयमान वेतनमान शीघ्र दिया जाये.
5 लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के लिपिको की भांति ग्रेड पे दिया जावे.
6 दैनिक वेतन कर्मी / स्थाई कर्मी आऊटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति की जाये.
7 अनुकंपा नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी की पदोन्नति पर सी पी सी टी की अनिवार्यता खत्म की जाये.
8 सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को पी पी ओ एवं मिलने वाले सारे स्वत्वों का भुगतान सेवानिवृत्ति दिनांक पर ही मिले.

