सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा। भोपाल के लाइन प्रोड्यूसर उमर गुल खान द्वारा बताया गया कि आकाश मंडराह एवं अमन सरवैया,विक्की डेहरिया,प्रशांत सुरजूसे,अंकित मंडराह की मेहनत रंग लाई, आज जो छिंदवाड़ा जिले के तामिया, पातालकोट और आस पास के क्षेत्रों में फिल्मों कि शूटिंग चल रही है, उनके पीछे उपरोक्त पांचों उत्साही युवाओं का बड़ा योगदान छिपा हुआ है, इन पांचों युवाओं ने फिल्म मेकर्स के लिए सम्पूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जीतोड़ मेहनत कर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का पूर्ण सहयोग प्रदान किया है, फिल्म निर्माण के दौरान लगभग 300 से 400 स्थानीय युवाओं को फिल्म उद्योग से रोजगार मिला, एवं स्थानीय होटल, रैस्टोरैंट एवं अन्य के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला, साथ ही स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में अभिनय का अवसर मिला, इन सबका श्रेय भी आकाश और अमन, को जाता है गौरतलब ये हैं कि इन फिल्मों में आकाश मंडराह मैनेजिंग डायरेक्टर,असिस्टेंट लाइन प्रोडूसर, कास्टिंग डायरेक्टर है एवं अमन सरवैया ऐक्टर, लाइन प्रोडूसर, कास्टिंग डायरेक्टर हैं, वही लोकल लाइन प्रोड्यूसर विक्की,प्रशांत,अंकित हे
आकाश मंडराह एवं अमन सरवैया ने लगभग 7 फिल्मों और 2 वेब सीरीज़ में शानदार अभिनय किया है, लगातार अलग अलग फिल्मों की शूटिंग होने के कारण छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है, इन दोनों युवाओं का मानना है कि स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिले, व्यापार को बढ़ावा मिले एवं स्थानीय कलाकारों को ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिले। छिंदवाडा जिले का नाम देश-विदेश में रोशन हो, स्थानीय नागरिक बुद्धिजीवी वर्ग ने आकाश मंडराह एवं अमन सरवैया की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है की फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।

