जर्जर बिजली पोल से पार्क में मंडरा रहा हादसे का खतरा, बच्चों की जान जोखिम में
सच की आंखें न्यूज़ रवानवाड़ा (स्टाफ लाइन) — रवानवाड़ा की स्टाफ लाइन में बने पार्क में लगा बिजली का पोल गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। यह पोल नीचे से पूरी तरह गल चुका है, जिससे वह तिरछा हो गया है। पार्क में दिनभर बच्चों की खेलकूद के लिए भारी भीड़ रहती है, ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर पोल को लेकर रवानवाड़ा WCL सवेरिया कार्यालय में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि कार्यालय के अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “पोल के पास पार्क क्यों बनाया गया”, जो उनकी लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।
निवासियों का कहना है कि अधिकारियों को नन्हे बच्चों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। पोल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और बारिश या तेज हवा में इसके गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है और उन्होंने प्रशासन व WCL प्रबंधन से तत्काल पोल बदलने या सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

