हर्रई। शासकीय संदीपनी विद्यालय हर्रई में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम (NSQF) के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को FDDI छिंदवाड़ा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को संस्थान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कक्षा 11वीं एवं 12वीं के रिटेल ट्रेड के विद्यार्थियों को सेल्स एंड मार्केटिंग से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई, वहीं कक्षा 11वीं एवं 12वीं इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर ट्रेड के विद्यार्थियों को भविष्य में स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें रोजगार एवं करियर की संभावनाओं से अवगत कराया गया।
औद्योगिक भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश कलाम्बे, नोडल विपिन गुप्ता (UMT), प्रबंधक महेंद्र गुप्ता, व्यावसायिक प्रशिक्षक सौम्या शर्मा (रिटेल) तथा व्यावसायिक प्रशिक्षक सोनू वर्मा (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर) उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए उपयोगी

