जुन्नारदेव विकासखंड के गुड़ी अम्बाड़ा क्षेत्र के ग्राम पाला चौरई में 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन में भारी अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण में घटिया रेत, कम मात्रा में सीमेंट और खराब गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे पूरा निर्माण कमजोर दिखाई दे रहा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्य की शुरुआत से ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई निगरानी नहीं की। ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार कर निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कमीशनखोरी में लिप्त हैं, जिसके कारण निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया है।
पूर्व में यह स्वास्थ्य भवन जर्जर हालत में था, जिसे तोड़कर नया भवन स्वीकृत किया गया था। जनता लंबे समय से नए भवन का इंतजार कर रही थी, लेकिन वर्तमान निर्माण गुणवत्ता को देखकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। चौखटों में जंग लगी सामग्री का उपयोग भी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से स्वतंत्र एजेंसी द्वारा तकनीकी जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि भ्रष्टाचार साबित होता है, तो ठेकेदार, संबंधित इंजीनियर और अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका साफ कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कार्यों में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

