20 जनवरी को जुड़वा पुत्रियों के द्वितीय जन्मदिन पर सेवा और खुशियों का संगम
सरपंच ग्राम पंचायत सुसवा एवं सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश बाहे ने बच्चों संग काटा केक, बांटे स्कूल बैग व मिठाई
किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश बाहे ने 20 जनवरी को अपनी जुड़वा पुत्रियों अनवी एवं अनुश्री का द्वितीय जन्मदिन सादगी, सेवा और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, सुस्वा के बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली। नन्हे बच्चों के साथ जन्मदिन का यह पल सभी के लिए यादगार बन गया।
जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए एवं मिठाई बांटी गई। उपहार पाकर बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए और पूरे परिसर में उल्लास का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में किरनापुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भुवन भाऊ रहागडाले, सरपंच संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, साथी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं रिश्तेदार उपस्थित रहे। सभी ने अनवी एवं अनुश्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए स्नेहाशीष और उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर परिवारजनों ने भी दोनों बेटियों को आशीर्वाद दिया। पिता प्रकाश बाहे, माता श्रीमती सीता बाहे, दादा श्री मनीराम बाहे, दादी श्रीमती फुलवंती बाहे तथा चाचा धनपाल बाहे ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि खुशियों के पलों को समाज और बच्चों के साथ साझा करना ही सच्चा उत्सव है। उपस्थित लोगों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।

