हिंदू समाज के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं प्रेम भावना को एक मंच पर विद्वानों ने किया साझा
जुन्नारदेव ---- नगर के नंदलाल सूद खेल परिसर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन बुधवार 21 जनवरी को किया गया। हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता समानता, भाईचारे की स्थापना, सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण में योगदान धार्मिक मूल्य एवं परंपराओं का सुदृढ़ीकरण करना था। इस सम्मेलन के माध्यम से जुन्नारदेव क्षेत्र वासियों को संत महात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्थानों की कलश यात्राएं, अनेकों धार्मिक मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मातृशक्ति युवा बुजुर्ग और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के पूर्व से ही पूरा शहर भगवा ध्वज पताका एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया गया था। धर्म में वातावरण में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
ओजस्वी वक्ताओं ने दिए उद्बोधन -----हिंदू सम्मेलन के दौरान ओजस्वी वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिए गए जिसमें पिपलानारायण बार के महंत वासुदेव नंद जी द्वारा सनातन हिंदू संस्कृति ही श्रेष्ठ संस्कृति निरूपित किया गया प्रांत प्रचार का राष्ट्रीय सेविका समिति की वसुंधरा दीदी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया साथ ही मात्र शक्तियों से अपने परिवार के बच्चों में संस्कार डालने की बात कही गई। सह प्रांत कार्यवाहक विनोद वर्मा द्वारा राष्ट्र की गरिमा और उत्थान के लिए हिंदू एकता के लिए समर्पण की बात कहते हुए हिंदू समाज को जाति और वर्गों में ना बढ़ाते हुए एक होने की बात कही गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन राकेश जैन कार्यक्रम संयोजक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत समरसता भोज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा जिसमें थाना प्रभारी राकेश बघेल के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर के पुरोहित, गणमान्य नागरिक, हिंदू धार्मिक संगठन के प्रमुख एवं नगर वासी सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

