छिंदवाड़ा/परासिया रोड:
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना देहात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को परासिया रोड पर थाना देहात द्वारा विशेष वाहन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर निरीक्षक टी.एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और वाहन चेकिंग कराई। वहीं हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी गई।
सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत सहित थाना देहात का स्टाफ उपस्थित रहा।

