कहां से आया मीठा किसने रखा अब तक नहीं लगा कोई सुराग
जुन्नारदेव ----- नगर में मीठा खाने के बाद पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे जिसमें रविवार सुबह एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वहीं चार अन्य जिला मुख्यालय में प्राइवेट अस्पतालों में इलाजरत है।
मिली जानकारी अनुसार पीएचई ऑफिस जुन्नारदेव में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा एक झोला छोड़ दिया गया था जिसमें मिठाई का डब्बा नमकीन और सब्जियां थी शुक्रवार शाम को पीएससी विभाग में कार्यरत चौकीदार दसरू यदुवंशी द्वारा डब्बे में रखे मीठे को खा लिया गया था इसके बाद शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे के लगभग उसे उल्टियां होना शुरू हो गई थी परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव लाया गया था जहां से संबंधित को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। अगले दिन शनिवार को इस मीठा को खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों को भी फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज किया गया जहां से दो की स्थिति स्थिर न होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था वहीं अन्य दो को उपचार के बाद रिलीफ कर दिया गया था। रविवार सुबह इन्हीं दो में से एक की हालत बिगड़ने पर पुनः जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां से सभी का उपचार जिला मुख्यालय के निजी अस्पतालों में जारी था।
रविवार सुबह पीएचसी विभाग में कार्यरत चौकीदार दसरू यदुवंशी उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी डूंगरिया की मृत्यु आनंद अस्पताल में हो गई थी अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया था जिसके बाद रविवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मोक्ष धाम में कराया गया।
स्थानीय प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव ---- घटनाक्रम के दौरान रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय प्रशासन से नायब तहसीलदार मोहित बोरकर सहित खाद्य विभाग से खाद्य अधिकारी जुन्नारदेव संध्या मार्को, खाद्य अधिकारी छिंदवाड़ा पंकज घाघरे, सहायक खाद्य निरीक्षक आरके सनोडिया पहुंचे जहां पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी सुरेश नागवंशी से इस संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही जुन्नारदेव पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इसके पूर्व शनिवार रात्रि को ही जुन्नारदेव पुलिस द्वारा संदिग्ध थैली जिसमें मीठा नमकीन और सब्जियां रखी थी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया था। समाचार लिखे जाने तक एक ही परिवार के चार लोग जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में भर्ती थे जो खतरे से बाहर बताएं जा रहे थे।
एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ी ---- शुक्रवार रात्रि में पीएचई विभाग में कार्यरत चौकीदार दसरू यदुवंशी की हालत बिगड़ने के बाद एक ही परिवार के चार लोग वार्ड क्रमांक 03 निवासी संतोषी बाई पति मुकेश कथूरिया 45, खुशबू पिता मुकेश 24, सुंदरलाल 65 सहित एक अन्य बालिका मिठाई खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई है। मिठाई किसके द्वारा रखी गई थी इसका अब तक कोई पता नहीं चला है।
खाद्य विभाग ने दी दस्तक बाजार क्षेत्र से लिए गए मिठाइयों के सैंपल ----- इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने जुन्नारदेव के बाजार क्षेत्र में दस्तक दी जहां पर नगर की मिष्ठान दुकानों से सैंपल लिए गए वहीं मिठाई किस दुकान की है इसकी भी जांच की गई किंतु स्थानीय स्तर पर संदिग्ध मिठाई किसी भी दुकान पर नहीं मिली। खाद्य विभाग के अधिकारी संध्या मार्को, पंकज घाघरे, सहायक अधिकारी आरके सनोडिया देर शाम तक बाजार क्षेत्र में मिठाई दुकानों पर जांच करते नजर आए।
इनका कहना है -----
संदिग्ध सामग्री को पुलिस द्वारा अभी रक्षा में रखा गया है खाद्य विभाग को जांच हेतु सौंपा जाएगा।
राकेश बघेल
थाना प्रभारी जुन्नारदेव
शुक्रवार शाम को डूंगरिया निवासी यदुवंशी को रात 12:10 पर उल्टी दस्त की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां पर रविवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई है वहीं शनिवार सुबह एक ही परिवार के चार लोग उल्टी दस्त की शिकायत लेकर पहुंचे अज्ञात मीठा खाने से फूड प्वाइजनिंग के चलते सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया दो को इलाज के दौरान छुट्टी दे दी गई जहां पर रविवार सुबह पुनः स्थिति बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वापस आए जहां से एक बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है वर्तमान में सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुरेश नागवंशी
बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव

