सच की आंखें न्यूज़ भोपाल। 12 जनवरी 2026 को वार्ड क्रमांक एक के गांधीनगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से बाजार क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों, पैदल चलने वालों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से आगे बढ़ाए गए दुकानों के ढांचे, ठेले और अन्य अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान बाजार में फैला अतिक्रमण पूरी तरह से निरस्त किया गया, जिससे क्षेत्र की सड़कों पर यातायात सुचारु हो सका।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण आने-जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका था, लेकिन नगर निगम की इस पहल से लोगों को राहत मिली है। प्रशासन का यह कदम जनहित में बेहद अहम माना जा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान वार्ड क्रमांक एक गांधीनगर से शुरू किया गया है और आगे भी अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
शासन-प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है

