लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए
संकल्प से समाधान अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया
छिन्दवाड़ा /19 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और शीघ्र निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गये। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से संबंधित लंबित मामलों की भी गहन समीक्षा की।
कलेक्टर श्री नारायन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। सीएम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत नोट अटैंड नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम कार्यालय, सीएम हाउस एवं अन्य उच्चस्तरीय कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिनके भी पुराने प्रकरण लंबित हैं, इस सप्ताह सभी में जवाब चला जाए।
संकल्प से समाधान का जिले में हो प्रभावी क्रियान्वयन - बैठक में जिले में संचालित “संकल्प से समाधान” अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री नारायन ने बताया कि विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाने के लिए यह अभियान प्रदेशभर में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे शेष रह गए पात्र हितग्राहियों के आवेदन लेकर उन्हें योजनाओं के लाभ प्रदाय किए जा सकें। अभियान के तहत आवेदन प्राप्त करने का यह पहला चरण 15 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री नारायन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनके आवेदन प्राप्त किए जाएं और पात्रता अनुरूप लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण हो तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के बाद यदि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित पाया जाएगा, तो संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसीलिए अभियान के संबंध में अंतिम छोर के व्यक्ति तक व्यापक जागरूकता फैलाएं।
पेयजल समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण - कलेक्टर श्री नारायन के निर्देश पर विभिन्न शिकायतों एवं खबरों के माध्यम से संज्ञान में आ रही पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नारायन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकायों और ग्रामीण विकास विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र की स्थितियों के प्रति जागरूक रहें और पेयजल संबंधी समस्या संज्ञान में आने पर त्वरित रूप से निराकरण करने की प्रकिया जारी रखें।
सभी आंगनबाडियों में समुचित सुविधाएं - कलेक्टर श्री नारायन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि सभी सीडीपीओ के माध्यम से आगामी 15 दिवस में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करना सुनिश्चित कराएं। जिसके बाद उनसे भवन की स्थिति, पेयजल की पर्याप्त सुविधा, परिसर एवं भवन की सेफ्टी आदि के संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल एवं आंगनबाड़ी परिसर से अनावश्यक झाड़ियां हटवाई जाएं और समुचित परिसर को साफ स्वच्छ रखा जाए।
अन्य दिशा-निर्देश - बैठक में कलेक्टर श्री नारायन ने खनिज विभाग को अवैध उत्खनन, परिवहन पर पूरी गंभीरता से कार्यवाही करने, शिक्षा विभाग, डीपीसी और ट्राइबल विभाग को पक्की सड़क विहीन स्कूलों की सूची तैयार करने, सीएमएचओ को झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्यवाही करने और दवा दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग कराने व जुन्नारदेव में मिठाई खाने से हुई मृत्यु के प्रकरण में प्राप्त जांच रिपोर्ट तत्काल पुलिस विभाग को भेजने, खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तर से चली मशाल के 25 जनवरी को छिंदवाड़ा पहुंचने पर शिक्षा विभाग और खेल विभाग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करने आदि से संबंधित निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उपस्थिति - बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। अन्य सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े थे।

