जुन्नारदेव। नगर में आज 21 जनवरी 2026, बुधवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन नंदलाल सूद स्कूल के खेल परिसर (नेहरू स्टेडियम) में आयोजित होगा, जहां इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आयोजकों के अनुसार, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की एकजुटता को सुदृढ़ करना और सनातन संस्कृति के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान विद्वान वक्ताओं द्वारा समाज को दिशा देने वाले प्रेरक संबोधन दिए जाएंगे।
सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी, जिससे आयोजन स्थल पर पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक नगर भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिससे सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।
हिंदू सम्मेलन समिति, जुन्नारदेव ने नगर के समस्त नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। समिति ने कहा कि यह आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

