छिंदवाड़ा, 16 जनवरी 2026।
कलेक्टर हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में “सांप के काटने से बचाव एवं प्राथमिक उपचार” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन स्नेकबाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष एवं संस्थापक प्रियंका कदम के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रियंका कदम ने सांपों के प्रकार, उनकी प्रकृति, पहचान के तरीके, सर्पदंश की स्थिति में त्वरित एवं सही प्राथमिक उपचार, प्रचलित अंधविश्वासों से बचाव तथा वैज्ञानिक उपचार पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावधानी बरतकर सर्पदंश की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है तथा समय पर सही इलाज से जनहानि और विकलांगता की संभावना कम की जा सकती है।
कार्यशाला में जमीनी स्तर पर मौजूद चुनौतियों और सर्पदंश से होने वाली मौतों को कम करने के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का इस विषय में जागरूक होना बेहद जरूरी है, ताकि वे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य जनहित में सर्पदंश की रोकथाम के प्रयासों को मजबूत करना है।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि आगामी समय में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आपदा प्रबंधन टीम के लिए भी इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में ग्राम धनौरा निवासी बालकुमारी चंद्रवंशी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने सर्पदंश के बाद अपने बच्चे को बचाने के संघर्ष का अनुभव साझा कर सभी को भावुक कर दिया।

