सिंगोड़ी/अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)।
चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, ग्राम सिंगोड़ी के दो गुम नाबालिग छात्रों को चंद घंटों में नरसिंहपुर से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2026 को जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के कक्षा 10वीं सेक्शन ‘बी’ में अध्ययनरत दो नाबालिग छात्र दोपहर करीब 3 बजे बिना बताए विद्यालय से चले गए थे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आसपास के गांवों और सिंगोड़ी क्षेत्र में तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इस पर प्रार्थी डॉ. चंद्रशेखर पानकर द्वारा चौकी सिंगोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध क्रमांक 17/26 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दोनों नाबालिग छात्रों को नरसिंहपुर से सुरक्षित दस्तयाब कर चौकी सिंगोड़ी लाया।
पूछताछ में छात्रों ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दबाव के कारण वे पढ़ाई कवर नहीं कर पा रहे थे। माता-पिता की डांट से बचने के लिए वे घर जाने की मंशा से नरसिंहपुर चले गए थे। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों छात्रों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम:
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पंकज राय, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सनोडिया, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत ठाकुर, आरक्षक रामगणेश, राजकुमार परते, साइबर सेल से नितिन सिंह, आरक्षक पीयूष, सूरज एवं इक्लेश।

