नगर बोरगांव ग्राम पंचायत सहित विभिन्न सामाजिक व औद्योगिक संस्थानों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक एकता का संदेश प्रमुख रूप से देखने को मिला।
सद्भावना मंच समाज उत्थान समिति द्वारा ध्वजारोहण
सद्भावना मंच समाज उत्थान समिति द्वारा आयोजित समारोह में समिति की मार्गदर्शक व कार्यकारिणी सदस्य माधुरी कालबांडे द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया गया। कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं गांव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत स्तर पर भव्य आयोजन
नगर बोरगांव ग्राम पंचायत में भी गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामन ठोमरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केशव ताजने उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में धीरेंद्र करड़मारे, विट्ठल बोबडे, गणपति पिंपलकर, राम अवध यादव, रामराव मोवाडे, जनपद सदस्य सेवकराम गमे, सचिव कैलाश जीवतोड़ें, सरपंच पंकज दातरकर, उपसरपंच घनश्याम कालबांडे, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप कालबांडे, देवीसिंह परिहार, पूर्व जनपद सदस्य लता गमे सहित समस्त पंचगण, शिक्षक स्टाफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकता की भावना को मजबूत करना रहा।
गुलशन पालीओल्स लिमिटेड में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस
गुलशन पालीओल्स लिमिटेड बोरगांव परिसर में एमडी आरूषि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रनिर्माण में उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मंच संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में एचआर प्रमुख अनिल दीक्षित, पत्रकार बंधु, कर्मचारी एवं उनके परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गए। साथ ही दौड़ और रस्सी खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना पूर्व तैयारी के भी शानदार प्रदर्शन किया। एमडी आरूषि ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
देशभक्ति और एकता का संदेश
नगर बोरगांव में आयोजित सभी कार्यक्रमों में देशप्रेम, सामाजिक एकता और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों ने संविधान के मूल्यों को अपनाने और समाज के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

