जुन्नारदेव ----- सोमवार 12 जनवरी को जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर कला के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता रसलाल आमेर एवं श्रीपाल कायदा के द्वारा मनमानी करते हुए ग्राम के लोगों से द्वेष भाव रखते हुए ग्राम पंचायत बिलावर कला से 21 व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने हेतु 9 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव के समक्ष आवेदन सूची एवं फार्मेट बनाकर प्रस्तुत किया गया है जिसमें केवल एक व्यक्ति दिनेश नर्रे की मृत्यु हुई है बाकी व्यक्ति जीवित है एवं बिलावर कला में निवासरत है, जिनके आधार कार्ड, समग्र आईडी, वोटर कार्ड, राशन कार्ड ग्राम पंचायत बिलावर कला में उपलब्ध है। ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक कांग्रेस सहित कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ तहसीलदार जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंप कर भाजपा कार्यकर्ताओं बी एल ए द्वारा दिए गए आवेदन को रद्द करने की मांग की गई है। आवेदन के साथ सूची संलग्न की गई है जिसमें नाम हटाए जाने हेतु आवेदन दिया गया था। ज्ञापन सपना के दौरान ग्राम के विजेंद्र अहाके, लक्ष्मण अमरे, लता अमरे, सुनील अमरे शिवकुमार सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण साहू, पर्यवेक्षक घनश्याम तिवारी, नगर अध्यक्ष अरुणेश जायसवाल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ता बीएलए ने जीवित मतदाताओं के नाम हटाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
January 13, 2026
0
भाजपा कार्यकर्ता बीएलए के द्वारा जीवित नाम हटाने के विरोध में दिया गया ज्ञापन
Tags

