■ सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा |
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते आलू, प्याज और सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे गृहणियों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। फल-सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। पिछले दो सप्ताह में सब्जी और फलों में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है। उमरानाला के व्यापारियों ने बताया कि टमाटर और आलू के दामों में दो गुने तक का उछाल आ गया है। मांग और आपूर्ति में अंतर आने से भाव में बढ़ोतरी हो गई है। वर्तमान में टमाटर 40 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे है। तमाम
सब्जियों ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। अचानक सब्जी के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर जहां ग्राहक हैरान हैं, तो सब्जी विक्रेता भी परेशान है। वहीं, फल सब्जियों के दामों में बढोतरी का कारण बारिश के चलते पैदावार में
गिरावट माना जा रहा है। लोकल पैदावार भी प्रभावित हो रही है। सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री भी प्रभावित हो रही है। मंडी में आलू प्याज के थोक विक्रेता ने बताया कि सब्जियां महंगी होने से अब ग्राहकी पर इसका असर पड़ने लगा है। सबसे ज्यादा असर आलू, प्याज, टमाटर सहित अन्य सब्जियों पर पड़ रहा है। आलू के दाम तो करीब दो गुने तक हो चुके है। बारिश में आलू के दामों में उछाल नहीं आता है, लेकिन इस बार आपूर्ति पर असर पड़ा है। फिलहाल आलू आगरा से आ रहा है। वहीं प्याज लोकल किसान ला रहे है। रोजमर्रा की जरुरतों की सब्जी और रूपए चल रहे है।
आलू के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। गृहणियों को सब्जी महंगी मिल रही है, जिससे उन्होंने घरों में सब्जियों के स्थान पर दालों को महत्व देना शुरू कर दिया है । कुछ दिन अभी दामों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
सब्जियों के भाव
फूलगोभी 40 रुपए, आलू 25 रुपए, प्याज 25 रुपए, टमाटर 40 रुपए, लौकी 40 रुपए, बरबटी 60 रूपए, करेला 40 रुपए, बंदगोभी 40 रुपए, बैंगन 40 रुपए, भिंडी 60 रूपए, गिलकी 40 रूपए, कददू 40


