छिंदवाड़ा सच की आंखें न्यूज़
मोहखेड़ थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे पर लिंगा के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है। वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार बारिश के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क छोड़कर खेत की तरफ तेजी से जाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले की अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं कार को देर शाम क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। इस घटना में एक पालतु गाय भी चपेट में आने से बचे
सांसद ने किया ट्यूटर
इस सड़क हादसे के बाद सांसद नकुल नाथ में फेसबुक पेज पर पोस्ट डाल कर लोगों को बारिश के दिनों में वाहन को नियंत्रित रफ्तार में चलाने की बात कही है।
बच गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहीं बाजू में खेत में लगे पाईप से गाय बंधी हुई थी,
लेकिन जैसे ही कार उसके पास आई वह वहां से हट गई। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।


