कलेक्टर सुमन ने ली नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभाकक्ष में आयुक्त नगर पालिक निगम छिंदवाडा सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा नगरीय निकायवार एजेण्डा के अनुसार योजनाओं की एक–एक कर समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा–निर्देश दिये। बैठक में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त सह परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त सह सहायक परियोजना अधिकारी आर.एस.बाथम व प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम भूपेंद्र मनवारे सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सीवरेज इंजीनियर, राजस्व उप निरीक्षक, नगरपालिक निगम छिंदवाडा के स्वास्थ्य अधिकारी, सिटी मैनेजर जिला शहरी विकास अभिकरण छिंदवाडा, सिटी मैनेजर नगरपालिक निगम छिंदवाडा और एमआईएस स्पेशलिस्ट उपस्थित थे। बैठक में आयुक्त नगरपालिक निगम द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कुल 9500 अंक रखे गये हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का स्व-मूल्यांकन करें । उन्होंने नागरिकों से सर्वेक्षण के संबंध में सुझाव आमंत्रित करने और माह में किये गये कार्यो के फोटोग्राफ भी रखने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संबंध में शिकायत नम्बर स्थापित करने और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिये । आयुक्त नगरपालिक निगम द्वारा बताया गया कि 5 वार्डों को आत्मनिर्भर कर लिया गया है। साथ ही ग्रीन इंडेक्स के लिए वैज्ञानिकों के दल द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर सुमन ने शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक का पुनः उपयोग कर रिसायकल से टी शर्ट एवं कैप बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनकी ब्राण्डिंग के निर्देश दिये।
शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण में निकाय को आवंटित लक्ष्य 130 के विरूध्द 62 प्रकरण स्वीकृत होना पाये जाने पर कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष में शत–प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया और शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत समूह ऋण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत वित्त के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के गठन की जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा 200 के आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के संबंध में जानकारी ली गई। शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत समूह के बैंक लिंकेज और बैंक लिंकेज हेतु समूहों की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की गई। शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत समूह को जारी रिवाल्विंग फंड की जानकारी ली गई । सिटी मैनेजर द्वारा बताया गया कि दिये गये 116 के लक्ष्य अनुसार 66 समूहों को रिवाल्विंग फंड जारी किया जा चुका हैं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत समीक्षा करने पर पाया गया कि अभी भी निगम द्वारा प्रथम चरण (दस हजार रूपये) में वर्ष 2022-23 में दिये गये लक्ष्य के विरूध्द आज दिनांक तक शत-प्रतिशत केस बैंकों को प्रेषित नहीं किये गये हैं। इसी तरह कई नगरीय निकायों में भी अपेक्षित लक्ष्य पूर्ति नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कलेक्टर सुमन ने लक्ष्य के विरूध्द शत-प्रतिशत केस बैंकों में प्रेषित करने के निर्देश दिये । इसी प्रकार प्रकार प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के व्दितीय चरण (बीस हजार रूपये) में वर्ष 2022-23 में दिये गये लक्ष्य के विरूध्द सभी निकायों को शत– प्रतिशत केस बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी रोजगार मेले में कम से कम 1500 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एएचपी घटक पूर्ण होने की जानकारी दी गई । एएचपी घटक के अंतर्गत आनंदम टाउनशिप, ईमलीखेडा, खजरी, परतला में आवास एवं अधोसंचरना कार्य की जानकारी प्राप्त की गई । प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत सभी आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया सीवरेज योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक 51 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर श्री सुमन ने सीवरेज की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने 31 दिसम्बर 2022 तक एक जोन का कार्य पूर्ण कर उसे चालू करने के निर्देश दिये। यूआईडीएसएसएमटी योजना के अंतर्गत आर.ओ.बी. निर्माण में प्रगति की जानकारी देते हुये आयुक्त नगरपालिक निगम द्वारा बताया गया कि बरसात के कारण काम बंद है। जैसे ही बारिश बंद होती है, 7 दिवस के भीतर रोड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा । बैठक में कलेक्टर द्वारा पी.पी.पी.मॉडल क्लस्टर आधारित एल.ई.डी.स्ट्रीट लाईट योजना की जानकारी ली गई । आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाडा द्वारा बताया गया कि परिषद द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया है। अभी कार्य होना शेष है। उन्होंने निर्माण कार्यो की जानकारी भी दी । कलेक्टर श्री सुमन द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के व्दितीय चरण के अंतर्गत सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।



