राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले में आज से प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और सेवा पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत म.प्र.डे ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा आज जिले के विभिन्न स्थलों पर 16137 पौधों का रोपण किया गया। इसमें विकासखंड अमरवाड़ा के 1082, बिछुआ के 1677, चौरई के 288, छिंदवाड़ा के 666, हर्रई के 1151, जामई के 3358, मोहखेड़ के 3116, पांढुर्णा के 1349, परासिया के 704, तामिया के 1332 और सौंसर के 1414 पौधों का रोपण शामिल है। सेवा पखवाड़े के दौरान प्रथम दिवस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा पौधारोपण भी किया गया है। इसी क्रम में जनपद पंचायत चौरई के रामगढ़ी में 200 और बांकानागनपुर में 110 पौधों का रोपण महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया गया।