![]() |
छिंदवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की मन्नत मांगी व बडकुही मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर ढोल बाजे के साथ फटाके की आतिशबाजी,, एवं मिठाई वितरण किया गया इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा बड़कुही के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष अरविंद शर्मा और भाजपा अल्पसंख्यक के नगर अध्यक्ष जावेद (अन्नू) खान, श्विराट शर्मा , अक्षत शर्मा, सुमित (शानू) शानू यदुवंशी, नीरज पूरी, राजू इंगले, आकाश इंगले, ऋषभ धाकड़, शाहरुख खान, रोहित इंगले, ऋषभ गेडाम, अहमद खान, शुभम सरेयाम, नोमान मिर्जा फैजल खान , आवेश खान,आफताब खान, किक्की भाई सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे