 |
|
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारंगबिहरी में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली,जिला पंचायत सदस्य ललिता विलास घोंघे,जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे ने 41 छात्राओं को निश्शुल्क साइकिल वितरण किया। जिला पंचायत सदस्य ललिता विलास घोंघे ने कहा कि यहां की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से कई विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यक्रम में भाग लेकर समुचित स्कूल ही नहीं क्षेत्र के साथ-साथ मां-बाप का भी नाम रोशन किया है, और मुझे आशा है कि आने वाले समय में और बेहतरीन प्रदर्शन कर गुरुजनों का नाम रोशन करेंगे।जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे ने कहा कि भाजपा की सरकार आई तबसे सभी वर्ग के बालिकाओं को साइकिल मिल रही है। पहले पैदल दूर-दूर से बालिका शिक्षा लेने आती थी, उन बालिकाओं को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। जिसे बधाों की पढ़ाई में काफी दि-त आती थी। इसलिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने निशुल्क साइकिल योजना का शुरुआत की और साथ ही गणवेश भी निश्शुल्क वितरण किया जा रहा है। जिससे बालक और बालिकाओं को पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगी।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सदन साहू,महामंत्री अनिल विशकरमा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखनलाल डोंगरे,संपतराव खिरेकर,महेश भादे,शयामू साहू,गगन घटकड़े,दिनेश घोरसे,विपिन कराड़े,वेद सिसोदिया,सुनील उइके,जितेंद पटेल,हरिश पवार,सुखदेव डिगरसे, पंडरी पवार,तरूण गिरारे,कमलकांत साहू,संजीत राजपूत,राजेंद्र कुमरे,संकुल प्राचार्य डब्ल्यू आर खापरे,पत्रकार मनोज साहू, राजकुमार सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे.