2.50 लाख रूपये कीमत के 100 घरेलू गैस सिलेंडर और 19 गैस चूल्हे जप्त
छिन्दवाड़ा/कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी के मार्ग निर्देशन में संयुक्त जांच दल द्वारा आज जिले की तहसील जुन्नारदेव के 2 ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जांच में घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग पाये जाने पर लगभग 2.50 लाख रूपये कीमत के 100 घरेलू गैस सिलेंडर और 19 गैस चूल्हे रेग्यूलेटर पाईप सहित जप्त किये गये । साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण निर्मित किये गये ।
प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी ने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा तहसील जुन्नादेव के ग्राम कटकुही में दुष्यंत साहू व जितेन्द्र साहू और ग्राम नवेगांव (खुमकाल) में मोटू धुर्वे व माखन यदुवंशी के निजी मकान/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई तथा घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग पाये जाने पर घरेलू गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा रेग्यूलेटर पाईप सहित जप्त कर नियमानुसार प्रकरण दर्ज किये गये । जांच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मरावी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सर्वश्री आर.एस.बरकड़े, सुश्री सीमा बोरसिया, नागेश्वर श्रीवास, सुमित चौधरी, रविन्द्र कुमरे और आलोक काछी शामिल थे।


