चौरई क्षेत्र के ग्राम घोड़ावाड़ी में नदी के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई नदी में नहाने 3 बच्चे गए थे दो सथियों के पानी से बाहर नही निकलने पर बाहर इन्तजार कर रहे तीसरे बच्चे ने शोर मचाया उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को ढूंढ्कर बाहर निकाला गया पर तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी मृत होने वाले में समर पिता धीरज शर्मा उम्र करीब 11 वर्ष और गणेश पिता सुरेन्द्र सनोडिया उम्र करीब 14 वर्ष इनके साथ कान्हा पिता सतीश शुक्ला गया था जो पानी में नहाने के लिए नही गया और उसकी जान बच गई ।


