अमरवाड़ा में एक बार फिर श्री राम मंदिर दुर्गा उत्सव समिति माता रानी की भव्य झांकी की तैयारी के रंग में डूबी राम मंदिर समिति जो नगर में आकर्षण का केंद्र रहती है राम मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया की कोविड-19 के बाद से इस वर्ष माता रानी की विशेष तैयारी की गई है नवरात्रि प्रतिदिन के प्रति दिन मां दुर्गा का महाअभिषेक निर्धारित किया गया है जिसमें नगर एवं ग्रामीण के भक्तों के लिए महाअभिषेक पंजीकरण चालू हो गया है प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से अभिषेक किया जाएगा इच्छुक श्रद्धालु माता रानी के सेवक पुजारी जी पंडा बाबा से अभिषेक का पंजीयन एक दिन पूर्व में करवाए अभिषेक के लिए पूजन सामग्री समिति से ही प्रदान की जाएगी


