मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले की 59 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन 17 सितंबर को
छिंदवाड़ा। राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर केंद्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा। इन योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए सर्वे कार्य पूर्ण करने के उपरांत जिले में आज से शिविरों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। आज अभियान के प्रथम दिवस 11 जनपद पंचायतों की 59 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद पंचायत मोहखेड़ की 3, अमरवाड़ा, बिछुआ, छिंदवाड़ा, हर्रई व तामिया की 5-5, चौरई, जामई, पांढुर्णा और सौंसर की 6-6 एवं परासिया की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए हैं। शिविरों की तैयारी के संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को वी.सी.के माध्यम से सभी खंड स्तरीय और क्लस्टर अधिकारियों की बैठक ली जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से शामिल हुए। कलेक्टर श्री सुमन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण हुआ है, पहले वहीं शिविर आयोजित किए जाएं। शिविरों का आयोजन औपचारिक ना हो। सभी पात्रों को वास्तविक लाभ दिलाना ही अभियान का उद्देश्य है। सर्वे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने सभी एसडीएम को व्यक्तिगत रूप से सर्वे कार्य का सूक्ष्मता से आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिविरों के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से ही सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तिथिवार निर्धारित विविध गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। प्रथम दिवस 17 सितंबर को महिला स्व-सहायता समूह द्वारा पौधारोपण किया जाएगा, 21 सितंबर को सभी नगरों एवं ग्रामों में जन सहयोग से व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा। 22 सितंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सपरिवार आमंत्रित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 23 सितंबर को ऊर्जा साक्षरता के अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और 24 सितंबर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में भ्रमण एवं निरीक्षण तथा विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी तरह 26 सितंबर को सभी जिलों में स्वस्थ बाल स्पर्धा, 27 सितंबर को गौ-शालाओं में गौ-सेवा कार्यक्रम, 29 सितंबर को एम.एस.एम.ई. सम्मेलन और दो अक्टूबर को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में सभी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका/नगर परिषद, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लंबित सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।