
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एन.एस.बरकड़े के निर्देशानुसार आज एकलव्य विद्यालय हर्रई में विद्यालय के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश कलम्बे के कुशल मार्गदर्शन में दो दिवसीय इन हाउस प्रशिक्षण क्रीड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये ।
एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई श्री कलम्बे ने कार्यक्रम में कहा कि विभाग की अपेक्षाओं के अनुसार सामूहिक प्रयास कर विद्यार्थियों के लिये परिणाममूलक गतिविधियां आयोजित की जायें । उन्होंने बताया कि हर्रई में दिसंबर माह में किसी एक लोकप्रिय और प्रचलित खेल की प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी से फीडबैक लिया गया और प्रशिक्षण में बताए गए खेलों का टेस्ट लिया गया । कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में सर्वश्री ललित गुप्ता, अहफाज़ खान, श्रीमती ललिता वासनिक, जितेन्द्र मिश्रा, अनिल गडरिया, शैलेश राय, अनिल चौकीकर और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी सुश्री संगीता सूर्यवंशी व कु.भारती बागड़े सहित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थीं ।