बिछुआ। सोमवार को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ की छात्राओं ने बस स्टैंड स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका श्रीमती भारती टांडेकर का स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए, साथ ही उन्हें मूलभूत सुविधाएं दी जाए। छात्र छात्राओं ने विद्यालय में महिला प्राचार्य की नियुक्ति की मांग भी उठाई है, छात्राओं का धरना प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगातार जारी रहा। जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्राओं ने धरना समाप्त किया।
मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारी - शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ की छात्राओं के द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी सोशल मीडिया पर फैलते हैं जनजाति कार्य विभाग के सहायक संचालक उमेश कुमार सातनकर मौके पर पहुंचकर छात्राओं की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्राओं ने धरना समाप्त किया धरना स्थल पर बिछुआ थाना प्रभारी श्रीमती पूर्वा चौरसिया समय विभागीय अधिकारी भी पहुंचे थे।

