मोहखेड:-बिछुआ-सारंगबिहरी एक किलोमीटर रोड अब खस्ताहाल हो चला है, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके वाहन भी गड्ढों के चलते खराब हो रहे हैं. बारिश के इस मौसम में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं, इन गड्ढों के चलते कई बार वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं, और राहगीर नाराज हैं. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण लगातार सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है.इन गड्ढों वाली सड़कों में आवागमन करने से दो पहिया वाहन ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.
इस बदहाल रोड पर सारंगबिहरी के आदिवासी कन्या आश्रम के सामने एक पुलिया के साइट में बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है, ग्रामीणों की मानें तो कई बार यहां पर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. इन भारी-भरकम गड्ढों में वाहनों के जाने से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, लेकिन जवाबदारों की अनदेखी के चलते ना तो इन गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है और ना ही इन गड्ढों से बचाव के लिए राहगीरों के लिए किसी तरह के सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं. इस कारण अक्सर यहां लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है.क्षेत्रीय जागरूक ग्रामीणजनो ने पंचायत के सरपंच-सचिव से उक्त छतिग्रस्त पुलिया में हुए गड्ढे कि मरम्मत किए जाने कि गुहार लगाई है.


