जिले में शतायु पूर्ण कुल 108 मतदाता, जिनमें 71 महिलाएं
 |
|
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एक अक्टूबर को “अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस" पर छिंदवाड़ा जिले सहित प्रदेश के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का स्वागत कर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया । इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रात: 11:30 बजे से यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से जिले भर में देखा व सुना गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाडा के एन.आई.सी.कक्ष में इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई थी, जहां जिला स्तरीय बुजुर्ग मतदाता समान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं में जिला स्तर पर मतदान केंद्र राजाखोह की 100 वर्षीय लीला भानरे और मतदान केंद्र लोनियामारू की 103 वर्षीय फुलिया सोनी को शॉल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया एवं मास्टर ट्रेनर प्रो. पी.एन.सनेसर द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया और आगे भी दीर्घायु को प्राप्त करते हुए इसी तरह अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहने और युवाओं को प्रेरित करने की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शतायु मतदाताओं के परिजन और जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे।
जिला मुख्यालय के अलावा भी जिले भर के सभी शतायु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का तहसील एवं ग्राम स्तर पर भी सम्मान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सनोडिया ने जानकारी दी कि जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 108 मतदाता हैं, जिनमें 37 पुरुष एवं 71 महिला मतदाता हैं। चलने-फिरने में सक्षम मतदाताओं को जिला स्तर के अलावा तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है, जबकि शेष मतदाताओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन कर उनके घर जाकर भी स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया है और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए हैं। इसमें तहसील स्तर पर तहसील हर्रई में 101 वर्षीय मतदाता रामप्यारी चौकसे, तहसील अमरवाड़ा में 115 वर्षीय मतदाता सुंदर भार्गव, 100 वर्षीय मतदाता झमियां बाई व 105 वर्षीय की मतदाता कौशल्या साहू और तहसील उमरेठ में 105 वर्षीय मतदाता गयना बाई पवार का भी पुष्पहारों, शॉल, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया ।