![]() |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने बताया कि निःशुल्क जाँच शिविर में वृध्दजनों के लिए हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, क्षय रोग, मनोरोग, अस्थि रोग, भौतिक चिकित्सा आदि विषय विशेषज्ञो द्वारा सेवाएँ दी गईं और वृध्दजनों के बीपी शुगर, ईसीजी, एक्सरे की जाँच आदि के साथ ही उनके सभी पैथोलॉजी टेस्ट करवाये गये और स्वास्थ्य कार्ड भी बनाये गये । वृध्दजन हितग्राहियों के हेल्थ आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाये गये और सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयाँ नि:शुल्क वितरित की गई । इस कार्यक्रम में आर.एम.ओ.डॉ.संजय राय और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.प्रियंका मोरिसन व समस्त नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.वैकटेश यादव ने बताया कि वृध्दजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में आगामी 10 अक्टूम्बर तक स्पेशल कैंप का भी आयोजन किया गया है जिसमे विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे ताकि वृध्दजन इसका ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ और स्पेशल कंसल्टेशन व ट्रीटमेंट ले सकें


