मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को जिला रायसेन में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना एवं म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के 15948 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक द्वारा डी.बी.टी.के माध्यम से 345 करोड़ 59 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया। इसमें छिंदवाड़ा जिले के 439 हितग्राहियों को 9 करोड़ 46 लाख रूपये की राशि वितरित की गई है जिसमें जनपद पंचायत चौरई में 42, बिछुआ में 11, अमरवाड़ा में 35, छिंदवाडा में 66, हर्रई में 8, जुन्नारदेव में 22, मोहखेड़ में 33, पांढुर्णा में 36, परासिया में 32, सौंसर में 87 और तामिया में 27 हितग्राहियों एवं नगर निगम छिंदवाड़ा में 16, नगर पालिका चौरई व नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया में 3-3, नगर पालिका दमुआ व पांढुर्णा और नगर परिषद चांद में 2-2, नगर पालिका जुन्नारदेव में 8, नगर परिषद बडकुही, हर्रई, बिछुआ व मोहगांव में एक-एक हितग्राही को मिलाकर कुल 439 हितग्राहियों को 9 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि का अंतरण किया गया है।
रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था जिले के सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायत मुख्यालयों पर की गई थी, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया । जिला मुख्यालय पर नगर निगम छिंदवाड़ा और जनपद पंचायत छिंदवाड़ा का संयुक्त कार्यक्रम शहर के टॉउन हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, सभी पार्षदगण और पूर्व पार्षदगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया। साथ ही संबल योजना 2.0 के नए पंजीकृत हितग्राहियों को संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पीएम श्रम योगी मानधन योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार की संबल योजना न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया की अनूठी योजना है, जिसके माध्यम से सरकार आम जन के हर सुख-दुख में शामिल है। यह गरीबों व जरूरतमंदों को ताकत और संबल देने की योजना है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना और साधुवाद दिया। नेता प्रतिपक्ष श्री पांडे ने भी केंद्र व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सिंगल क्लिक द्वारा अनुग्रह सहायता राशि के हस्तांतरण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त नगर निगम रोशन सिंह बाथम, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा ममता कुलस्ते व श्रम पदाधिकारी संदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी और अंकुर शुक्ला व रोहित पोफली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 439 हितग्राहियों को 9 करोड़ 46 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण
October 12, 2022
0
Tags

