जिले की 5 जनपद पंचायतों में संपन्न दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविरों में 2646 दिव्यांगजनों का पंजीयन व 1888 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन
![]() |
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि जनपद पंचायत जुन्नारदेव और नगरीय निकाय जुन्नारदेव व दमुआ के हितग्राहियों के लिये 14 अक्टूबर को संपन्न शिविर में 299 दिव्यांगजनों का पंजीयन करने के साथ ही 200 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये चिन्हांकन किया गया है और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 138 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं । इसमें ट्रायसिकल के लिये 32, व्हील चेयर के लिये 104, रोलेटर के लिये एक, स्मार्ट फोन/स्मार्ट केन के लिये 4, ए.डी.एल. किट के लिये 7, श्रवण यंत्र के लिये 21, सी.पी.चेयर के लिये 3, कृत्रिम अंग व उपकरण के लिये 8 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 20 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 8 अस्थिबाधित, 7 श्रवणबाधित, 14 दृष्टिबाधित, 14 मानसिक मंदता और 16 बहुविकलांगता के प्रमाण पत्र बनाये गये । जनपद पंचायत परासिया और नगरीय निकाय डोगर परासिया, चांदामेटा बुटरिया, बड़कुही व न्यूटन चिखली के हितग्राहियों के लिये 15 अक्टूबर को संपन्न शिविर में 963 दिव्यांगजनों का पंजीयन करने के साथ ही 937 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये चिन्हांकन किया गया है और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 963 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं । इसमें ट्रायसिकल के लिये 125, व्हील चेयर के लिये 185, बैसाखी के लिये 205, रोलेटर के लिये 25, ए.डी.एल. किट के लिये 75, श्रवण यंत्र के लिये 155, सी.पी.चेयर के लिये 20, कृत्रिम अंग व उपकरण के लिये 32 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 40 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 582 अस्थिबाधित, 121 श्रवणबाधित, 158 दृष्टिबाधित और 102 मानसिक मंदता के प्रमाण पत्र बनाये गये ।
इसी प्रकार जनपद पंचायत तामिया के हितग्राहियों के लिये 17 अक्टूबर को संपन्न शिविर में 367 दिव्यांगजनों का पंजीयन करने के साथ ही 45 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये चिन्हांकन किया गया है और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 332 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं । इसमें ट्रायसिकल के लिये 7, व्हील चेयर के लिये एक, बैसाखी के लिये 4, वाकिंग स्टिक के लिये 7, रोलेटर के लिये 5, स्मार्ट फोन/स्मार्ट केन के लिये 2, ए.डी.एल. किट के लिये 5, श्रवण यंत्र के लिये 2, सी.पी.चेयर के लिये 5 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 2 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 152 अस्थिबाधित, 77 श्रवणबाधित, 82 दृष्टिबाधित, 8 मानसिक मंदता और 13 बहुविकलांगता के प्रमाण पत्र बनाये गये । जनपद पंचायत अमरवाड़ा और नगरीय निकाय अमरवाड़ा के हितग्राहियों के लिये 18 अक्टूबर को संपन्न शिविर में 299 दिव्यांगजनों का पंजीयन करने के साथ ही 161 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये चिन्हांकन किया गया है और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 138 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं । इसमें ट्रायसिकल के लिये 43, व्हील चेयर के लिये 8, बैसाखी के लिये 21, वाकिंग स्टिक के लिये 12, स्मार्ट फोन/स्मार्ट केन के लिये 8, ए.डी.एल. किट के लिये 26, श्रवण यंत्र के लिये 11, कृत्रिम अंग एवं उपकरण के लिये 3 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 29 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 87 अस्थिबाधित, 7 श्रवणबाधित, 14 दृष्टिबाधित, 14 मानसिक मंदता और 16 बहुविकलांगता के प्रमाण पत्र बनाये गये ।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री चंद्रवंशी ने बताया कि जनपद पंचायत हर्रई और नगरीय निकाय हर्रई के हितग्राहियों के लिये 18 अक्टूबर को संपन्न शिविर में 718 दिव्यांगजनों का पंजीयन करने के साथ ही 555 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये चिन्हांकन किया गया है और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 641 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं । इसमें ट्रायसिकल के लिये 267, व्हील चेयर के लिये 40, बैसाखी के लिये 33, रोलेटर के लिये 50, स्मार्ट फोन/स्मार्ट केन के लिये 15, ए.डी.एल. किट के लिये 35, कुष्ठ रोगियों के सेल फोन के लिये 15, श्रवण यंत्र के लिये 29, सी.पी.चेयर के लिये 4, कृत्रिम अंग एवं उपकरण के लिये 44 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 23 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 425 अस्थिबाधित, 59 श्रवणबाधित, 29 दृष्टिबाधित, 52 मानसिक मंदता और 129 बहुविकलांगता के प्रमाण पत्र बनाये गये ।


