![]() |
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया द्वारा चौरई व चाँद क्षेत्र में राजस्थान स्वीट्स, सांई रेस्टोरेन्ट, वैशाली राजस्थान स्वीट्स, ताज होटल, यादव स्वीट्स, नवीन स्वीट्स व गुप्ता स्वीट्स का निरीक्षण कर 2 नमूने नमकीन मिक्स्चर के संग्रहित किए गए, जबकि नवीन स्वीट्स की फ्रीजर में रखी पुरानी व खराब 15 किलो मिठाई का मौके पर ही विनष्टीकरण कराया गया । इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार घाघरे व पुरुषोत्तम भंडुरिया की टीम द्वारा पांढुर्णा क्षेत्र में बीकानेर मिष्ठान्न भंडार, हरिहर स्वीट्स, योगेश फूड्स, फेमस समोसा सेंटर व गोकड़े होटल का निरीक्षण किया जाकर 5 नमूने संग्रहित किए गए । सभी संग्रहित नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है एवं रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात उचित कार्यवाही की जायेगी ।


