![]() |
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं में सैचुरेट करने का कार्य लगातार जारी है। जिसके तहत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन और मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनाने और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के ई.के.वाई.सी. कराने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, तो वहीं बैंक रिलेटेड स्कीम्स में अभियान के अंतर्गत अब तक प्राप्त सभी प्रकरणों का निराकरण इसी सप्ताह उच्च प्राथमिकता के साथ कराने के सख्त निर्देश सभी बैंकों को दिए गए हैं। इन योजनाओं के साथ ही अभियान में शामिल अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सुमन ने गुरुवार को सभी जिला अधिकारियों और क्लस्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली जिसमें खंड स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने 21 अक्टूीबर को जन सेवा अभियान के तहत कितने आवेदनों के निराकरण की जानकारी पोर्टल पर अपलोड किए जाने की स्थिति की योजनावार और अनुविभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इसके लिए तैयार की गई एक्सेल शीट की जानकारी प्राप्त की। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलस्टर एप्रोच की अनुविभागवार प्ला निंग और टारगेट की समीक्षा की। जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लक्ष्य के विरुध्द जांच के उपरांत ऑनलाइन हुए आवेदनों और जांच के लिए शेष रह गये आवेदनों का रिव्यू किया। साथ ही उज्ज्वला योजना में ई.के.वाय.सी. की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यिमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बैंक रिलेटेड स्की.मों की समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से उद्यम क्रांति योजना के तहत प्राप्त आवेदन, बैंकों में प्रेषित एवं स्वी कृत प्रकरणों और मत्स्य विभाग के केसीसी के प्राप्त आवेदन एवं बैंकों को प्रेषित आवेदनों की जानकारी प्राप्त की एवं आगामी तीन दिवसों में बैंक में प्रेषित सभी प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित अन्य सभी जिला स्तसरीय अधिकारी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे एवं संबंधित फील्ड के अधिकारी, कलस्टर व नोडल अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग व विकासखण्डोंच से वीसी के माध्यम से शामिल हुए।


