पेयजल के लिए ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
कई वार्डों में नहीं पहुंच रहा है पेच का पानी
जुन्नारदेव इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र में अभी से जल संकट गहराया हुआ हैं।ग्राम पंचायत पालाचौरई गुढ़ी के भी यही हाल है जो चरई डेम से पीएचई के द्वारा सप्ताह में एक दिन पानी की सप्लाई की जाती है जो ग्राम पंचायत अंबाडा सहित ग्राम पंचायत पालाचौरई गुढ़ी,मे भी पेयजल की आपूर्ति किया जाता हैं। लेकिन पीएचई विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत अंबाडा में 8 घंटे से भी अधिक जल आपूर्ति की जाती है। पीएचई विभाग ग्राम पंचायत पालाचौरई गुढ़ी में मुश्किल से तीन घंटे भी जल आपूर्ति नही होती हैं। जिसके कारण ग्रामीणो को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं इस कारण से लोगों को पानी के टैंकर, एवं वाटर कैन खरीदने को मजबूर होना पड़ता हैं। ग्रामीणो ने पीएचई के अधिकारियों से समय बढ़ाकर पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग की है।
वार्डों में नहीं पहुंच रहा पानी
क्षेत्र में पर्याप्त बारिश होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट गहराया हुआ है। यही हाल ग्राम पंचायत पालाचौरई का है।पालाचौरई बस्ती, के 4 वार्डों में साइडिंग, नागराज कॉलोनी, हनुमान दफाई में पंचायत एवं पीएचई के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पाइप लाइन का विस्तार किया गया है लेकिन पाइप लाइन होने के बावजूद पीएचई का पानी नही पहुंच रहा हैं। जिसके कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । वार्ड वासियों द्वारा पेयजल के लिए वैकल्पिक स्त्रोतो से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं जिसमें सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती हैं। क्षेत्र में पेयजल सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों में असंतोष है।
पानी खरीदने को मजबूर ग्रामवासी
पीएचई एवं पंचायत द्वारा लाखों रुपए पेयजल व्यवस्था में खर्च किए गया पालाचौरई क्षेत्र में पेंच परियोजना चरई डेम पानी की आपूर्ति की जाती हैं इसके लिए पंचायत द्वारा वार्ड में पाइप लाइन बिछाई है लेकिन नागराज कॉलोनी में पीएचई का पानी नही आने के कारण यहां के रहवासी निजी बोरो से प्रतिमाह चार, पांच सौ रुपये देकर, पानी खरीद कर पीने को मजबूर है।
पीपाढ़ाना में नहीं बिछाई पाइप लाइन
ग्राम पंचायत पालाचौरई के द्वारा सड़क एवं पेयजल व्यवस्था के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन ग्राम पीपाढ़ाना इन व्यवस्था से कोसो दूर हैं पंचायत ने वार्ड क्र 6 पीपाढ़ाना में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है।यहां के ग्रामीण पेयजल करीब एक किलोमीटर दूर निजी कुंआ से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर है। ग्रामीणो का कहना है कि पीएचई और पंचायत के द्वारा वार्ड क्र 6 पीपाढा़ना में पाइप लाइन का विस्तार कार्य नहीं करवाया गया है । जिसके कारण पीने के पानी के लिए हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
25 दिन से नहीं हुई पेयजल की आपूर्ति,अधिकारियों की मनमानी से लोग परेशान
पीएचई के द्वारा चरई डेम से गुढ़ी अंबाडा़, क्षेत्र में पेंच के पानी की सप्लाई सप्ताह में एक दिन की जाती हैं।इकलेहरा से अंबाडा़ क्षेत्र में मैन लाइन से अधिक संख्या मोटर पम्प लगा कर पानी खींचा जाता है। इस कारण से गुढी पालाचौरई क्षेत्र में मुश्किल से दो से तीन घंटे ही पानी पहुंच पाता है। पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत पालाचौरई गुढ़ी क्षेत्र में पिछले लगभग 20 दिनो से पेयजल की आपूर्ति नही होने के कारण क्षेत्रवासियों को पानी के परेशान होना पड़ रहा हैं।क्षेत्र के लोगों को पानी के टैंकर एवं वाटर कैन खरीदने को मजबूर होना पड़ता हैं। जिससे कारण पीएचई अधिकारियों के प्रति ग्रामीणो में आक्रोश है क्षेत्रवासियों ने जल आपूर्ति बाहाल कर समय बढ़ाने की मांग की हैं।


