जिले में 4 से 14 नवंबर तक 11 स्थानों पर सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
 |
|
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में बैंकों द्वारा मध्यप्रदेश में वित्तीय साक्षरता की जागरूकता के लिये एक से 30 नवम्बर तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान के दौरान छिंदवाड़ा जिले में 4 से 14 नवंबर तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को वित्तीय रूप से साक्षर करना, साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के संबंध में जागरूक करना और शिकायत समाधान प्रक्रिया के बारे मे अवगत कराना है।अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की पांढुर्णा शाखा द्वारा 4 नवंबर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा चौरई द्वारा 5 नवंबर, परासिया द्वारा 6 नवंबर व तामिया द्वारा 7 नवंबर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बिछुआ द्वारा 8 नवंबर, आई.डी.बी.आई.की शाखा छिंदवाड़ा द्वारा 9 नवंबर, म.प्र.ग्रामीण बैंक की शाखा अमरवाड़ा द्वारा 10 नवंबर व हर्रई द्वारा 11 नवंबर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मोहखेड़ द्वारा 12 नवंबर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सौंसर द्वारा 13 नवंबर और बैंक ऑफ इडिया की शाखा दमुआ द्वारा 14 नवंबर को सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।