म.प्र. जनअभियान परिषद परासिया के तत्वावधान में ब्लॉक समन्वयक संजीव भावरकर के मार्गदर्शन में म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर विजडम स्कूल परासिया में प्रभात फेरी(रैली) का आयोजन किया गया ।रैली का शुभारंभ पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर ताराचंद बावरिया जी ने
मध्यप्रदेश का इतिहास व उसके महत्व के बारे में बताया । ब्लॉक समन्वयक संजीव भावरकर ने स्वच्छ मध्यप्रदेश, नशा मुक्त व स्वेच्छिकता से कार्य करने हेतु प्रेरित कर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। विजडम स्कूल के संचालक व नवांकुर संस्था के हेमंत शर्मा जगदीश पाल, नगर प्रस्फुटन समिति से दुर्गा देशमुख,
सरोज कहार व विजडम स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित हुए रैली में 800 छात्रों ने सहभागिता की।