कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत और नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत जिले में 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से गत दिनों छिंदवाड़ा नगर में लालबाग चौक हनुमान मंदिर प्रांगण से मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया और नशामुक्ति रैली निकाली गई । यह रैली रेल्वे चारफाटक होते हुये लालबाग चौक तक पहुंची जहां इसका समापन हुआ ।
शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि मानव श्रंखला और नशा मुक्ति रैली के दौरान नशामुक्ति के नारे लगाये गये, नशामुक्ति संबंधी गीत गाये गये और हाथ में तख्ती बैनर लेकर नशामुक्ति के स्लोगन, नारे व अन्य संदेशों के माध्यम से नशामुक्ति अभियान का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया ।