
बैठक में एसडीएम श्री सिंह ने कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले रोस्टर जारी किया जाएगा कि अगले दिन कहां आयुष्मान के कैंप लगेंगे। वहां पर नगरपालिक निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आयुष्मान ऑपरेटर बैठकर दिन भर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और आम जनता से अपील की गई है कि 31 अक्टूबर तक चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का लाभ उठाने के लिए सभी पात्र हितग्राहियों को प्रेरित करें और उनको सेंटर तक भेजने में सहयोग प्रदान करें जिससे जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की 37 योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं और उनका निराकरण किया जा रहा है। इन 37 योजनाओं में एक आयुष्मान भारत निरामयम योजना भी शामिल है जिसमें पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर देने के लिए पूरे जिले में सभी रोजगार सहायकों, नगरपालिक निगम के वार्ड मोहर्रिर और अन्य लोगों की आईडी बनाई गई है। साथ ही जो सीएससी सेंटर हैं, उनके ग्राहक सेवा केंद्र (व्ही.एल.ई.) भी जगह-जगह कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं।

