![]() |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागड़े ने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा छात्र-छात्राओं को विज्ञान की महत्ता और उसके पीछे छुपे विभिन्न रहस्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की भोली-भाली जनता में व्याप्त अंधविश्वास को दूर कर जागरूकता उत्पन्न की जा सके। उन्होंने बताया कि जिले की सभी हाई/हायर सेकेण्डरी संस्थाओं में 20 अक्टूबर को इन प्रयोगों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा संस्था से चयनित छात्रों के लिये 21 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इसी प्रकार जिला स्तर पर 2 नवंबर को प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा


