![]() |
जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कश्मीर से लद्दाख रीजन स्थित माउंट मचोइ पीक फतह की है । पूरे भारत से आये पर्वतारोहियों के दल में मध्यप्रदेश से नीरज अकेले दल का हिस्सा बने, जिसमें 66 सदस्यों के दल में से 41 सदस्यों ने मचोई की चोटी को फतह किया। मचोई चोटी की ऊंचाई 5793 मीटर है।
पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने बताया कि इस अभियान में उनके दल को 24 दिन का समय लगा। उल्लेखनीय है कि डेहरिया ने इसी वर्ष माह अप्रैल-मई 2022 में अरुणाचल प्रदेश की गौरीचिन ग्लेशियर पीक भी फतह की है, और विगत दिनों अगस्त 2022 में "हर घर तिरंगा अभियान" को जन-जन तक फैलाने के लिये छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली तक साईकिल यात्रा 1050 किलोमीटर मात्र 8 दिन में पूरी कर चुके हैं। चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा निवासी नीरज के पिता शिवप्रसाद डेहरिया पेशे से एक गरीब किसान एवं माता गीता डेहरिया गृहणी है और नीरज 3 बहनों के बीच अकेले भाई है।


