जांच के लिये बनाई गई त्रि-सदस्यीय जांच टीम
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा की शाखा परासिया से संबध्द प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चांदामेटा और पगारा के कार्य क्षेत्र में निवासरत कृषकों द्वारा बैंक के महाप्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सोनी से भेंट कर इन समितियों की जांच कराये जाने का अनुरोध करने पर उन्होंने विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्यालय स्तर से त्रि-सदस्यीय जांच टीम बनाकर दोनों समितियों की विगत तीन वर्षो के कार्यो की सघन जांच के आदेश दिये हैं ।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक श्री सोनी ने बताया कि त्रि-सदस्यीय जांच टीम में बैंक के सहायक प्रबंधक श्री अभय कुमार जैन को कमेटी प्रभारी और बैंक के ऋण एवं प्रवास कक्ष प्रभारी श्री कैलाश कराड़े व प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री उमाकांत शुक्ला को सदस्य के रूप में शामिल किया गया । यह त्रि-सदस्यीय जांच टीम दोनों समितियों के कार्य क्षेत्र में मुनादी कराकर कृषकों के समक्ष पारदर्शिता के साथ गहन जांच कर बैंक महाप्रबंधक को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी ।


