लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले के विकासखण्ड अमरवाडा के ग्राम खैरीहमीरा की वर्तमान जनसंख्या 707 है। ग्राम के टोले में एक हैण्डपम्प और मुख्य ग्राम में पूर्व से नलजल प्रदाय योजना संचालित है। विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यह नलजल प्रदाय योजना विगत 5-6 दिवस से बंद थी । विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित ग्राम में पहुंचकर इस नलजल प्रदाय योजना को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है और वर्तमान मे ग्राम की नलजल प्रदाय योजना व एक हैण्डपम्प से ग्रामीणों को शुध्द पेयजल प्रदाय प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अर्न्तगत शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन के लिये 55.08 लाख रूपये लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हो गई है और योजना के क्रियान्वयन के लिये निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
ग्राम खैरीहमीरा में नलजल प्रदाय योजना सुचारू रूप से चालू
November 27, 2022
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के विकासखण्ड अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत मोहलीभारत के ग्राम खैरीहमीरा में गत दिवस नलजल प्रदाय योजना सुचारू रूप से चालू कर दी गई है । विगत 5-6 दिवस पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यह नलजल प्रदाय योजना बंद थी।
Tags


