![]() |
माया केयर फाउंडेशन की सह-संस्थापक स्वर्गीय विद्या गोखले की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बालाजी कैलास ओल्ड होम रोहीणी न्यू दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरतनाट्यम नृत्य कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संजीव सूरी, गौरव, महेंद्र शर्मा एव सुरीली सक्सेना ने अपने संगीत से समा बाधा व् वर्षा शर्म एवम दॄष्टि शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया।
यह गतिविधि दिल्ली राज्य समन्वयक वक़ार अहमद और जिला समन्वयक आयुष गर्ग एवं अर्चना चंदने के मार्गदर्शन में लागू की गई थी। संस्था के स्वयंसेवक अर्चना राठौड़ एवम मिसेस मंजू शर्मा ने इस कार्यक्रम का आयोजन एवं आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मिसेस ममता श्रीवास्तव और सुरजनकर ग्रुप ने नृत्य कर वरिष्ठ नागरिकों का दिल जीता... इस कार्यक्रम से वरिष्ठ नागरिक बहुत खुश हुए और उनके चेहरे पर एक सुखद खुशी दिखाई दे रही थी.
माया केयर फाउंडेशन 13 साल से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि वरिष्ठ नागरिक हमेशा खुशी और स्वतंत्र रूप से खा सकें। इनमें उन्हें अस्पताल ले जाना, गोलियां, दवाइयाँ देना, उन्हें सब्सिडी देना, बैंक के काम में उनकी मदद करना, तरह-तरह के गैजेट समझाना, उनके साथ सलाम का खेल खेलना, उन्हें हर समय पढ़ना शामिल है।
बिन्दु समूह के 100 से अधिक निःशक्तजन इस संस्था का पिछला कार्य अपने घरों में बैठकर कर रहे हैं। इससे उन्हें रोजगार मिल रहा है और वे स्वतंत्र हो रहे हैं।
संगठन ने अपील की है कि अगर किसी जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक को मदद की जरूरत है या स्वयंसेवक के तौर पर काम करना चाहता है तो 9552510400/9552510411 पर संपर्क करें। वेबसाइट wwe.mayacare.org पर भी जाएं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻..


