क्षेत्र में रेल सुविधाओ को बढ़ाने ,तथा रेल सम्बन्धी जन समस्याओं के निराकरण के लिए सौपा ज्ञापन
कहा हिरदागढ़ स्टेशन पर यात्री गाड़ियों का हाल्ट हो ,रैक पॉइंट स्थापित हो
दमुआ / जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके तथा परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने आमला छिंदवाड़ा रेल खंड के दौरे पर पहुँचे सेंट्रल रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी से जुन्नारदेव स्टेशन पर पहुँचकर मुलाकात की । दोनो विधानसभा के जनप्रतिनिधियो ने सेंट्रल रेलवे के मुखिया का अपने क्षेत्र में पहुँचने पर पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया और फिर उन्हें छिंदवाड़ा आमला रेल खंड पर पड़ने वाले स्टेशनों ,रेल यात्री गाड़ियों तथा प्लेटफार्म ओवरब्रिज जैसी जन हितैषी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे क्षेत्रीय आमजनों को रेल सम्बन्धी सुविधाए बढ़ाने और राहत देने बाबद ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान कोयलांचल के दोनो विधायको के साथ प्रतिनिधिमंडल था । विधायक सुनील उइके तथा सोहन वाल्मीकि ने 12 सूत्रीय ज्ञापन में हिरदागढ़ स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के हाल्ट ,हिरदागढ़ स्टेशन पर रैक पॉइंट स्थापित करने ,मेमू ट्रेन का रनिंग टाइम घटाकर उसे त्रिशताब्दी गाड़ी से कनेक्ट करने ,पालचौरी बरेली पार मड़का ढाना पर हाई लेबल प्लेटफॉर्म निर्माण करने नवेगांव और जुन्नारदेव स्टेशनों पर प्लेटफार्म्स की लंबाई बढ़ाने जैसी समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि। क्षेत्र की जनता को अधिकतम रेल सुविधाओ के लिए यह कार्य किया जाना आवश्यक है ।लिहाजा सेंट्रल रेल प्रमुख इन समस्याओं का निराकरण करे ।लोगो को यात्री गाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराए ताकि लोग राहत महसूस कर सके ।मालूम हो कि क्षेत्र के हिरदागढ़ स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग आम जनता अरसे से करती आ रही है ।आम जनता की इस मांग को आज उनके प्रतिनिधियों ने रेल प्रमुख के सामने रख दिया ।
इस दौरान विधायक सुनील उइके एवं परासिया विधायक सोहन बाल्मीक सहित अजय सिन्हा, हरी वर्मा, अनिल मिगलानी, हेमराज पवार, सुधीर लदरे, अरूणेश जायसवाल, रमेश राय, अरूण साहू, राजेश मिगलानी, दुर्गा यदुवंशी, राकेश गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, आशीष सिकन्दरपुरे, अकबर खान सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।



