जिले के 4 आदिवासी विकासखंडों में वेब कास्ट के माध्यम से कार्यक्रम को देखा व सुना जाएगा
राज्य शासन द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर 2022 को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शहडोल जिले में आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम में सभी विकासखण्ड सीधे वेब कास्ट से जुड़ेंगे जिसे देखा व सुना जा सकेगा । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले की जनपद पंचायत हर्रई, तामिया, जुन्नारदेव और बिछुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये निर्देश दिये गये हैं कि दोपहर एक से 2 बजे के दौरान आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित करें और इसके बाद दोपहर 2 से 3:30 बजे तक शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम से जुड़ें। इसके लिये आवश्यक व्यवस्थायें जैसे एलईडी स्क्रीन, साउण्ड, संख्या के अनुसार उचित बैठक व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें ।