| उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम सूर्याबूर्या पागड़ी में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 40 गौ-वंश पाये गये। गोडाउन में पर्याप्त मात्रा में मक्के की कड़वी पाई गई जिसे चैफ कटर से कुट्टी बनाकर गौ-वंश को खिलाने के निर्देश गौ-शाला के सचिव को दिये गये । गौ-शाला में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने पानी के टांकों की साफ-सफाई करने और गौ-शाला में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान लेखा अधिकारी श्री आर.के.बंसोड़, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री रविंद्र धुर्वे और पशु परिचारक श्री ढुढे उपस्थित थे । |
ग्राम सूर्याबूर्या पागड़ी में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण
November 27, 2022
0
Tags

